मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग और ‘हादसों का सफर’….

UP Special News

अमेठी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के अमेठी  जिले के कई मानव रहित रेलवे क्रासिंग ….रेल प्रशासन की उदासीनता के चलते दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहे हैं …रेलवे विभाग को स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी जानकारी दी, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी इससे रेलवे क्रासिंग पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जनपद के मुसाफिरखाना के पलिया पूरब गाँव के निकट एक हादसे में सेना में तैनात सैनिक की दर्दनाक मौत हो गई आरोप है कि यहाँ भी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग ही हादसे का कारण बनी वहीँ सैनिक के परिजनों ने बताया की  इस मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही बैरियर की व्यवस्था होनी चाहिए ….जिससे भविष्य में इस तरह  की दूसरी वारदात न हो सके ।

हालाँकि मानव रहित रेलवे क्रासिंग से हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोगो की जाने भी मानव रहित रेलवे क्रासिंग की वजह से जा चुकी है. वहीँ रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े  हैरान कर देने वाले  हैं जानकारी के अनुसार,यूपी में रेलवे फाटकों पर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का मखौल उड़ाया जाता है इसके लिए आम लोगों के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी बरबाद के जिम्मेदार  हैं …  इससे पहले भी एक  कमेटी के द्वारा दिए गए सुझावों को भी रेलवे ने नहीं माना, जो रेलवे फाटकों और पुल को पार करने के सुरक्षात्मक तरीकों को लेकर थे… अगर ज़ल्द ही रेलवे प्रशासन ने इस गंभीर समस्या की तरफ अपना ध्यान नहीं दिया तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.