मेरा भदोही, मेरा शान, 25 मई को करे मतदान – मुख्य विकास अधिकारी

UP Special News

भदोही/जनमत। जनपद में 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक महारैली व जनसभा की शुरूवात विकास खण्ड औराई सभागार में उपस्थित महिलाओं को नमन करते हुए पिंक मतदाता संगोष्ठी से हुआ। सीडीपीओ रीता अवस्थी के नेतृत्व में गुलाबी साड़ी पहनी 500 से अधिक आगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नमन करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में 25 मई को आधी आबादी की पूरी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी है, मुझे पुरा भरोसा है मतदान के दिन भी नारी शक्ति मतदान करने में आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति लोकतंत्र की पहचान है। महिला मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिसा है। वोट देना महिला समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने महिलाओं को वोट देने से समाज में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन-‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ को सार्थक रूप देना है।

तत्पश्चात् विकास खण्ड औराई परिसर में स्थित शहीद स्तम्भ पर जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी नवीन गुप्ता ने पुष्पाजलि अर्पित करते हुए देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति करने वाले अमर सेनानियों के स्वतंत्र व लोकतांत्रिक देश बनाने के सपनों को जनपदवासी 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हें सच्ची श्रद्धाजलि देंगे।

स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता महारैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने स्वयं बाईक चलाते हुए हजारों बाईक सवारों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में चीनीमिल गेट होते हुए सर्विस लेन से माधोसिंह अण्डरपास पर जनसभा किया। यहॉ पहले से मौजूद सैकड़ों मुस्लिम महिला मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आस-पास क्षेत्र की सभी महिलाये बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए अपना अमूल्य मत देगी। औराई विकास खण्ड से निकली बाईक रैली लगभग 10 कस्बो 35 ग्राम पंचायतों से होते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में समापन संगोष्ठी के साथ समाप्त हुई। इस दौरान पूरे रास्ते में पड़ने वाले 25 से अधिक बेसिक व हाईस्कूल, इण्टर के छात्र/छात्राओं ने पंक्तिबद्ध खड़े होकर पुष्प वर्षा कर ‘मम्मी पापा भूल न जाना, 25 मई को वोट देने जाना’ आदि नारों से जिलाधिकारी सहित बाईक रैली का स्वागत किया। इसी क्रम में 25 से अधिक ग्राम पंचायतों, चौराहों, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रत्येक जनसभा में जिलाधिकारी ने जहॉ एक तरफ उपस्थित बुर्जुग मतदाताओं को माला पहनाकर व सम्मानित करते हुए उनका अर्शिवाद लिया तो वही दूसरी तरफ फस्ट टाईम वोटरों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात् रैली नगर पंचायत घोसिया कार्यालय पहुॅचने पर घोसिया अध्यक्ष द्वारा स्वागत करते हुए उपस्थित जनसमूह ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सूर में सूर मिलाते हुए ‘‘अबकी बार अस्सी पार’’ का नारा बुलंद किया। औराई बस स्टेशन पर बाईक रैली पहुॅचने पर कई ग्राम पंचायतों के प्रधानों व ग्रामवासियों ने बाईक रैली का स्वागत कर जिला निर्वाचन अधिकारी के जागरूकता पहल की सराहना किया। जनसभा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागरूक किया कि जिनका अभी तक मतदाता पंजीकरण नही हुआ है। वे अन्तिम तिथि 25 अपै्रल तक अवश्य करा ले। उनके पूछने पर जनसमूह में से कुछ लोगों ने मेरा मतदाता पंजीकरण नही हुआ है। जिलाधिकारी ने तुरन्त उप जिलाधिकारी औराई आकाश कुमार, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति से ग्रामीणों का परिचत कराते हुए निर्देशित किया कि जो लोग अभी तक छूटे है उनका अविलम्ब पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराये। बाईक महारैली उगापुर बाजार में जनसभा कर नहर से होते हुए भरोसगंज बाजार पहुॅची जहॉ प्रतिक्षारत हजारों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधानों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा कि आज ये भरोसगंज बाजार में उमड़ा जनसैलाब आपकों भरोसा दिलाता है कि हम सभी 25 मई को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र को वोट देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहॉ उपस्थित एक बुर्जुग मतदाता को माल्यापर्ण कर उनके वोट देने के जुनुन को सराहा, तो वही उपस्थित पहली बार मतदान बनी एक 18 वर्षीय युवती को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मिठाई खिलाकर मूॅह मीठा किया।

ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में एसडीएम औराई आकाश कुमार, सीएमओ संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्या, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, डीआईओएस विकायल भारती, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा व डॉ0 यूपी सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, बेसिक व इण्टर कालेज के शिक्षक, बड़ी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।

Report by – Annad Tiwari

Published by – Manoj Kumar