दोहरीकरण ट्रैक की धूल से हो रही स्कूली बच्चों की सेहत खराब

UP Special News

 

प्रतापगढ़/जनमत। मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन से बनारस की तरफ़ ट्रैक दोहरीकरण में फैली गिट्टी और सीमेंट की धूल आसपास के स्कूली बच्चों और राहगीरों की सेहत खराब कर रही। धूल सीधे घरों में घुस रही है जिससे भोजन, पानी दूषित हो रहा है। कपडे इत्यादि खराब हो रहे हैं। बदन में धूल भर जा रही है।

बता दें कि सुर्खी साइडिंग की ओर बनारस की तरफ़ डबल लाइन बननी है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। जमीन को समतल किया जा रहा है। जिसमें गिट्टी और सीमेंट का मिश्रण फैलाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार इस पर गिट्टी वाले ट्रैक दौड़ते हैं जिससे काफ़ी धूल उड़ती है जो ट्रैक के किनारे बने घरों में जाती हैं। इस इलाके में कई स्कूल संचालित है। धूल का गुबार सीधे क्लासों में घुस जाता है। कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के नाक और मुंह के रास्ते धूल, कण और मिट्टी शरीर में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे उनमें संक्रमण फैल रहा है। बीबीएफजी स्टडी सेंटर के प्रिंसिपल शनि बताते हैं कि बच्चों को खांसी जुकाम और बुखार की समस्या हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर टैंकर से पानी का छिड़काव होना चाहिए। ताकि धूल मिट्टी उड़े न। डाक्टरों का कहना है कि गिट्टी और सीमेंट का कण धीरे धीरे सांस का मरीज बना देता हैं।इस बारे में एडीईएन से बात करने का प्रयास किया गया।

Report by – Vikash Gupta

Published by – Manoj Kumar