यूपी में नौकरी चाहिए!…तो विधायक और सांसद जी के पास “जाईये”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- जहाँ एक ओर देश का युवा नौकरी की तैयारी के लिए दिन रात एक करके अपने भविष्य के लिए अपने वर्तमान में जीतोड़ मेहनत कर तैयारी कर रहा है, वहीँ दूसरी तरफ सत्त्ता के कद्दावर नेता युवाओं के अरमानो पर पानी फेरने का काम कर रहें हैं और अपने चहेतों को नौकरियां दिए जाने के लिए न सिर्फ पैरवी कर रहें हैं बल्कि इसके लिए जिम्मेदारों को आदेश देने से भी नहीं चुकते. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में नौकरियां तो रेवड़ी के भाव बांटी जा रही है बस शर्त ये है कि आप की सिफ़ारिश सत्ता पक्ष के सांसद… विधायक और नेता कर रहे हो…तो आपकी नौकरी बिलकुल पक्की…

बस्ती मेडिकल कॉलेज में 175 पदों पर भर्ती के लिए बड़ा खेल सामने आया है .सत्ता पक्ष  के सांसद विधायक अपने पदनाम के पैड पर खुलेआम सिफारिश के साथ चहेतो को नौकरी देने और मन मुताबिक पद दिए जाने कि सिफारिश ही नही बल्कि  आदेश दे रहे है इन पत्रों को देखने से साफ़ ज्ञात होता है कि सरकार मुख्यमंत्री योगी नही  बल्कि स्थानीय सांसद और बिधायक चला रहे है.जिनमे सांसद बस्ती… *हरीश द्विवेदी* का नाम प्रमुखता से लिया जाना चाहिए अभी हाल में गोरखपुर विस्वविद्यालय में हुए शिक्षको की नियुक्ति में भी धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए है जिसकी जांच होने के प्रबल आसार भी नज़र आने लगें हैं. वहीँ हैरान कर देने वाली बात यह है की इन मामलो से न सिर्फ युवाओं का मनोबल गिरता है बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल होती है और सत्ता का दामन भी दागदार नज़र आने लगता है.