कश्मीर पर “पाक” के झूठ का श्रीलंका ने किया “पर्दाफाश”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जहाँ एक तरफ पकिस्तान की विश्वपटल पर फजीहत हो चुकी है. वहीँ इस बीच  श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने पाकिस्तान के राजनयिक के इस दावे को खारिज कर दिया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे के समाधान की पैरवी की थी। इसी के साथ ही पकिस्तान के इस दावे को उन्होंने सीरे से खारिज कर दिया. वहीँ इसी के साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति की पाकिस्तानी उच्चायुक्त से भेंट हुई थी। उन्हें उच्चायुक्त को बताया दिया गया हैं.

इसी के साथ ही श्रीलंका की ओर से कहा गया है कि हमारी  नीति है कि इस विवाद का समाधान क्षेत्रीय सहयोग से निकाला जाए क्योंकि दोनों देशों के साथ उच्च स्तर की मित्रता है।’’ उसने इस बात से इंकार किया कि राष्ट्रपति ने इस प्रकार की (संरा प्रस्ताव संबंधित) कोई टिप्पणी की। कोलंबो में पाकिस्तान के उच्चायुक्त मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. शाहिद अहमद हशमत ने बुधवार को राष्ट्रपति सिरीसेना से मुलाकात की थी। वहीँ इसी के बाद ही ऐसी अटकले लगने लगी थी की कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में श्रीलंका का बयान आया है जिसे आखिरकार श्रीलंका ने सीरे से ख़ारिज कर दिया है.