पूर्वोत्तर रेलवे में ‘‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य, शिविर का हुआ आयोजन

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ‘‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ के अवसर पर बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 चारू सक्सैना के नेतृत्व में बहिरंग विभाग में आयोजित ‘‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य,’’(Our Planet , Our health)’ विषय पर एक संवाद शिविर का आयोजन किया गया।

बादशाहनगर चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ0 संजय रस्तोगी ने उपस्थित रेल कर्मियों, मरीजों व उपस्थित उनके परिवार जनों को बताया कि उन्हें अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार से सही रखना है, रोगों से संबंधित कारण एवं निवारण हेतु जागरूक किया तथा उपस्थित जनों की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया तथा इस वर्ष ’’विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ की थीम ’हमारा ग्रह-हमारा स्वास्थ्य’ के अन्तर्गत ’’हमें स्वस्थ जीवन के लिए, धरती को भी स्वस्थ रखना है,’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

’विश्व स्वास्थ्य संगठन’ के अनुसार फैलता प्रदूषण ,महामारी ,कैसर, अस्थमा और दिल की बीमारी जैसी गम्भीर बीमारियों के सम्बन्ध में रोग की पहचान व उपचार के निवारण हेतु चिकित्सकों द्वारा अनेक प्रकार की जानकारियॉं प्रदान की गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुरेश पाल, समचिधि0 डॉ0 पवन कुमार गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनामिका सिंह ने किया।

इसी परिप्रेक्ष्य में ऐशबाग स्थित, पालीक्लीनिक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीक्षा चौधरी तथा लोको शेड, गोण्डा में लगाये गये शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 रमेश चन्द्र ने रोग से बचाव सम्बन्धी आहार, व्यायाम, जीवन शैली में परिवर्तन, तनाव कम रखने और प्रसन्न रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey