यूपी सरकार और पुलिस है “ चंबल की डाकू” …

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत) -: यूपी के अलीगढ़ जिले की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर  और परचम पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एनकाउंटर को लेकर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस की तुलना चंबल के डाकुओं से करते हुए बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर विवादित बयान दिया है।

परचम पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अली सैयद ने उत्तर प्रदेश सरकार और वर्दी पहनने वाली यूपी पुलिस को चंबल का डाकू करार दिया है और कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद  अपने बयान में बताया कि सरकार में हो रहे एनकाउंटर एक तरह से सरकार का फेलियर है  और सरकार जब न्यायालय से न्याय नहीं दिला पाती, तो एनकाउंटर कर देती है।

इस तरह के एनकाउंटर तो कभी चंबल के डाकू भी किया करते थे,ओर हत्या कर चंबल के डाकू भी कहते थे कि हम सामाजिक न्याय दिला रहे हैं। अन्याय का बदला तो न्यायालय से दिलाना चाहिए। ऐसे में जब सरकार ही न्यायालय से बदला नहीं दिला पा रही है। तो सरकार पूरी तरह से फेल है,ओर पुलिस एनकाउंटर कर चंबल के डाकू की तरह ही हत्या कर रही है,ओर जो सरकार एनकाउंटर कर न्यायालय के बाहर न्याय दिलाने की बात कर रही है।

REPORT- AJAY KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…