शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर जमीन कब्जाने का आरोप

UP Special News

मेरठ(जनमत) शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वक़्फ़ की करोड़ो की ज़मीन पर कब्ज़ा करा दिया है।  वक्फ की संपति को निजी संपत्ति दर्शाया दिया है। फिलहाल एसएसपी ने  जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।दरअसल आपको बता दें कि वसीम रिज़वी पर इस बार मेरठ के अब्दुल्लापुर में वक्फ की संपत्ति पर कब्ज़ा करवाने का आरोप लगा है। वक्फ नामें मे साफ साफ लिखा है कि इस वक्फ का मुतवल्ली को भी वक्फ करने वाले के परिवार या खानदान से नहीं बन सकता लेकिन उन्होंने खानदान के एक सदस्य को मुतवल्ली बना दिया है। वक्फ नामे को बदल दिया है। इस मामले को लेकर भी वे काफी विवादों में रहे थे।

आरोप है कि वक्फ मांसबिया में भी करोडों रुपये का घोटाला हुआ है। दूसरा मामला कंकरखेड़ा क्षेत्र का है, जहां पर भी उन पर करोड़ों रुपये की ज़मीन को बेचने का आरोप लगा है। मेरठ के अब्दुल्लापुर का आया जहां पर वकफूल औलाद संपत्ति को उन्होंने निजी संपत्ति दर्शाते हुए उसपर कब्ज़ा करा दिया है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कई बार जिले के अधिकारियों से की लेकिन वसीम के रसूख के चलते अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को पीड़ित मेरठ के एसएसपी आफिस पहुंचा और उसने मामले की शिकायत एसएसपी राजेश पांडेय से की। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं