शराब माफियाओं की 5 करोड़ 36 लाख की चल-अचल संपत्ति “कुर्क”…

UP Special News

कौशांबी (जनमत)  :- यूपी के कौशांबी जिले में शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को शराब माफियाओं पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर करोड़ो रूपये की चल अचसल सम्पत्ति कुर्की की गई।पिपरी थाना क्षेत्र के चंद्रसेनपुर और मकनपुर गांव में गैंगस्टर के तहत पवन पटेल, तारा सिह और रविन्द्र उर्फ बड़कू की 5 करोड़ 32 लाख की चल अचल संपत्ति कुर्क की गई।

इस दौरान प्रयागराज सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम चायल, सीओ रमाकांत सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुच कर डुग्गी पिटवा कर कुर्की किए जाने की मुनादी कराई। घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कराई, खेत और बाग में बोर्ड लगवाने के बाद पुलिस ने लाउडस्पीकर पर इन तीनो गैंगस्टर के काले कारनामे बताए।

पुलिस एफ आई आर के अनुसार यह लोग गैंग बना कर अवैध शराब बनाते और बेचने का काम करते है। पिपरी कोतवाली में इनके खिलाफ 31 अगस्त 2022 को गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद मंगलवार को ज़िला अधिकारी सुजीत कुमार के आदेश पर इनके चला चल संपत्ति को कुर्क किया गया। जिसमें बेल की बाग, खेत, मकान और गाड़ी शामिल है।

REPORT- RAHUL BHATT…

PUBLISHED BY:_ ANKUSH PAL…