शाही स्नान हुआ शुरू…. केन्द्रीय मंत्री ने भी कुंभ में लगाई डुबकी….

UP Special News

लखनऊ-प्रयागराज (जनमत) :-  मकर संक्रांति पर कुंभ में पहला शाही स्नान शुरू हो चूका है, वहीँ शाही स्नान के लिए सबसे पहले संगम तट पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी का जुलूस पहुंचा। आपको बता दे की परंपरा के मुताबिक सबसे पहले अखाड़े के भालादेव ने स्नान किया। उसके बाद नागा साधुओं ने फिर आचार्य महामंडलेश्वर और साधु-संतों ने स्नान किया। अखाड़े के देव भगवान कपिल देव तथा नागा संन्यासियों ने अखाड़े की अगुवाई  की है । पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी ने सबसे पहले डुबकी लगाई।

यह भी पढ़े- कुछ मिनट में ही मिट गयी सालो की दूरियां…

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कुंभ में स्नान किया ।श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी के बाद अटल अखाड़े के संतों ने शाही स्नान किया। दोनों अखाड़ों का स्नान पूरा हो चुका है। दोनों अखाड़ों के संत अपने शिविर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। 
-बंदर के बच्चे को साथ लेकर जा रहे शाही स्नान करने जाते हुए स्वामी रामकमल दास वेदांती।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और तोपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े के संतों का स्नान पूरा हो चुका है। दोनों अखाड़ों के संत अपने शिविर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं अब शाही स्नान के लिए सबसे बड़ा अखाड़ा श्री पंच दशनाम जूना के साथ अग्नि अखाड़ा और अवाहान अखाड़े के संत संगम तट पर पहुंच रहे हैं।