श्रीहनुमान जन्मोत्सव की तैयारिया हुई पूर्ण

UP Special News

ललितपुर(जनमत ):- श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक समिति के मंत्री राकेश तामिया के आवास मोहल्ला तालाबपुरा में हनुमान जयंती महोत्सव के संबंध में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी ने की। बैठक में सर्वप्रथम हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मानने का निर्णय लिया गया। साथ ही समस्त पदाधिकारियों को वा सदस्यों को दायित्व एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसके अलावा सात दिवसीय कार्यक्रम मानने का निर्णय लिया गया। इसमें 22 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से श्रीसुंदर काण्ड, 23 अप्रैल को भव्य श्रृंगार दर्शन, हवन पूजन व प्रसाद वितरण सुबह 7 बजे से आरंभ होगे। विशाल शोभायात्रा सायं 4.30 बजे से तुवन मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर सदर कांटा, पानी की टंकी, रावरपुरा, सुभाषपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजाद चौक, वीर सावरकर चौक होते हुए तुवन मंदिर पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में श्रीहनुमान दल अखाड़ा, श्री भारत सेवा मंडल व्यामशाला, श्रीकंचन व्यामशाला, श्रीआजाद व्यामशाला, श्रीलवकुश व्यामशाला, श्रीकौशल किशोर व्यामशाला, श्रीदुश्मन फटकार व्यामशाला, श्रीरामराजा व्यामशाला, श्रीहनुमानधारा व्यामशाला, श्रीविष्णुपुरा गुरुकुल, श्रीसंकटमोचन व्यामशाला, श्रीमहाकाल अखाड़ा, श्रीमहाकाल संस्थान बृज धाम अखाड़ा आदि की भी सहभगिता रहेगी। साथ ही नगर के प्रमुख मंदिरों के ध्वज व झांकियां शामिल रहेगी। 24 व 25 अप्रैल को संगीतमय रामायण पाठ (अखंड रामायण) पाठ, 26 व 27 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों का नृत्य एवं गायन 28 अप्रैल रविवार को श्रीसत्यनारायण कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पं बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर आदित्य नारायण तिवारी, जगदीश पाठक, श्यामाकांत चौबे, हरविंदर सिंह सलूजा, अमित तिवारी, राजेश दुबे, राकेश तामिया, चंद्रशेखर राठौर, भरत रिछारिया, अवधेश कौशिक, शिवकुमार शर्मा, धर्मेंद्र चौबे, मुन्नालाल त्यागी, कृष्णकांत तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री डा. प्रबल सक्सेना ने व आभार समिति प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा ने व्यक्त किया।

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY