सोशल मीडिया का हो रहा दुरूपयोग: श्री ओपी सिंह

UP Special News

लखनऊ(जनमत).उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह ने पुलिस मुख्यालय में  प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बताया कि वर्तमान समय में जहां एक और सोशल मीडिया द्वारा संचार क्रांति का प्रादुर्भाव हुआ है वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने हेतु इस प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर बेबुनियाद खबरों फोटो वीडियो को प्रसारित किया जा रहा है हाल में ही कुछ राज्यों में इन अफवाहों के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या भी हुई है केंद्र सरकार द्वारा WhatsApp को अफवाहों और रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने हेतु निर्दिष्ट किया गया है.

श्री ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस चुनौती का सामना करने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की यानी उनकी पहल पर प्रदेश के सभी 1469 स्थानों पर WhatsApp ग्रुप के माध्यम से प्रत्येक थाने पर 250 डिजिटल वालिंटियर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है प्रत्येक थाने का WhatsApp ग्रुप जनपदीय WhatsApp ग्रुप से जुड़ा रहेगा सभी जनपदीय WhatsApp ग्रुप पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जोड़े जाएंगे

श्री ओपी सिंह ने बताया कि डिजिटल वालंटियर का चयन जनपद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा वालंटियर्स के चयन में यह आवश्यक है कि प्रत्येक गांव कस्बा वार्ड मोहल्ला से न्यूनतम तो वालेंटियर्स चुने जाएं जिससे थाने के हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मिल सके गुप्त कमेटी में संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक अपराध संबंधित क्षेत्राधिकारी वह थानाध्यक्ष भी सम्मिलित होंगे कमेटी द्वारा गहन विचार विमर्श करके बायोडाटा के आधार पर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा जो सामाजिक रुप से प्रभावशाली शांति व्यवस्था में सहयोग देने वाले सोशल मीडिया पर सक्रिय एवं स्वच्छ छवि के हो इनका मुख्य कर्तव्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर अपने क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से एवं सोशल मीडिया द्वारा सही तथ्यों से जनसामान्य को अवगत कराते हुए पुलिस का सहयोग करना होगा.

ये भी पढ़े –

10वीं पास के लिए निकली बम्पर वैकेंसी