स्ट्रीट वेण्डर्स को भारत सरकार से प्राप्त परिचय बोर्ड का वितरण

UP Special News

उरई (जालौन ):- उत्तर प्रदेश के जनपद उरई में  प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पी०एम० स्वनिधि) योजनान्तर्गत एक दिवसीय “पीएम स्वनिधि महोत्सव” का आयोजन सरकार पैलेस जिला परिषद उरई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसके पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम ऋण द्वितीय ऋण एवं तृतीय ऋण स्वीकृति पत्र योजना में डिजिटल लेनदेन का प्रयोग करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रशस्ति पत्र, स्ट्रीट वेण्डर्स को भारत सरकार से प्राप्त परिचय बोर्ड का वितरण, इसके अतिरिक्त महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले स्वयं सहायता समूहों, विभागों, बैंको को सहभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी प्रमाण पत्रों का वितरण जिलाधिकारी महोदया द्वारा किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, जिला पूर्ति विभाग एवं अग्रणी जिला बैंक (इण्डियन बैंक) द्वारा अपने अपने विभाग का स्टॉल लगाया गया तथा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त पथ विक्रेता एवं उनके परिवार के सदस्यों को लाभान्वित करने के लिए (सोषियो इकोनोमिक प्रोफाइलिंग)) 08 योजनाओं के आवेदन कराये गये। जिसमें आदरणीय चाँदनी सिंह, जिलाधिकारी, पूनम निगम अपर जिलाधिकारी / परियोजना निदेशक महोदया, अभिषेक कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / परियोजना अधिकारी डूडा, द्वारा उपस्थित पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं परिचय बोर्ड दिये गये। शहरी आजीविका केन्द्र एन०यू०एल के प्रबन्धक अब्दुल खालिद द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार मिश्रा, प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, प्रियांक निगम, पंजाब नेशनल बैंक, अवनेश गोयल इण्डियन बैंक, अहमद असकरी शहर मिशन प्रबन्धक एन०यू०एल०एम० डूडा योगेन्द्र सिंह समुदायिक आयोजक एन०यू०एल०एम० डूडा एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ, हसराज पाठ्या, विनोद राजपूत, गौरव, अपूर्व चन्द्र मिश्रा अंकेश कुमार, अंकित पटेल, सुशील, शिवम पाठक, सपना तिवारी, रोहित पिप्पल आदि महोत्सव में उपस्थित रहे।

Reported By – Sunil Sharma

Posted By – Ambuj Mishra