स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

CRIME UP Special News

अमेठी(जनमत). चुनाव ख़त्म होते ही चुनावी रंजिश में बदमाशों की बंदूकों ने आग उगलनी शुरू कर दी है। आलम अब यह हो गया है बेखौफ बदमाशों ने यूपी के अमेठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के करीबी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले अमेठी की सांसद से जुड़ा हुआ है इसलिए घटना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने भी ताबड़तोड़ दबिश देकर कई लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस घटना को चुनावी रंजिश न मानकर अन्य पुरानी रंजिश की बात कर रही है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता और चुनाव प्रचार में अक्सर उनके साथ दिखाई देने वाले बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीजेपी कार्यकर्ता का नाम सुरेंद्र सिंह बताया जा रहा है और वह बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे। सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी की जीत का जश्न मनाकर घर लौटे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद बरौलिया इलाके में कोहराम मचा हुआ है। सुरेंद्र सिंह उस बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे, जहां चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जूते बांटे थे| गोली लगने के बाद सुरेंद्र सिंह को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे अभय ने बताया कि वह काफी मिलनसार थे और वह किसी से डरते भी नहीं थे। मृतक के बेटे ने चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की बात कही है। साथ ही मृतक के बेटे ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ब्लॉक और गांव स्तर के नेताओं को ले जाकर प्रचार करती थीं। ऐसे में जब भी वो इलाके  में आती थीं, तो ग्राम प्रधानों/पूर्व प्रधानों को बुलाकर उनके साथ जनसम्पर्क करती थीं. उन्हीं पूर्व ग्राम प्रधानों में से एक सुरेंद्र सिंह कल स्मृति ईरानी की जीत की ख़ुशी में गांव में जश्न मना रहे थे। तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। केंद्रीय मंत्री के करीबी पूर्व प्रधान की हत्या के पीछे की वजह क्या है यह अभी पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाया है लेकिन चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जरूर जताई जा रही है।