हेलमेट लगाये और सीट बेल्ट का रखे ध्यान…. क्योंकि जान हैं तभी हैं “जहान”….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में यातायात नियमों के पालन के लिए पुलिस के  आला अधिकारीयों ने पैदल मार्च निकालक्रर लोगो को जागरूक किया । वहीँ इस दौरान दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों को सावधानी से चलाने के लिए लोगो को जागरूक करते नजर आयें । वहीँ  बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन से चलने वाले…. लोगों को रोककर हेलमेट पहनने के फायदे बतायें गएँ और भविष्य में हेलमेट ज़रूर पहनने के लिए शपथ दिलाई गयी.

साथ ही चार पहिया वाहन से चलने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई । चुकी इन छोटी छोटी सावधानियां न बरतने से लोग अपने जीवन से हाथ धो सकते हैं. यह जीवन बेहद अनमोल है.  इस अभियान में आम  जनमानस को हेलमेट पहेने के लिए प्रेरित किया गया और सीटबेल्ट के उपयोग के फायदे भी बतायें गए. हालाँकि हर व्यक्ति को वाहन चलते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग ज़रूर करने चाहिए.