इटावा में एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव सामने आए, एक की और मौत

UP Special News

इटावा (जनमत):- इटावा  कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। सोमवार सुबह होते होते यहां 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वहीं एक एक और संक्रमित की मौत हुई है। सोमवार को जिन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें ज्यादातर इटावा शहर के विभिन्न इलाकों से हैं। सोमवार को शहर के मोहल्ला मकसूदपुरा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी तथा मोती झील, गांधीनगर व छिपैटी में एक-एक पॉजिटिव मिला है जबकि रामगंज में सर्वाधिक पांच ,बजरिया में तीन, कटरा शमशेर खान ने 2 मरीज मिले हैं। एक मरीज जसवंत नगर क्षेत्र में भी मिला है।

शहर के गांधी नगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को 20 जून को रात्रि करीब 11:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था 21 जून को सुबह 6:00 बजे सैफई मेडिकल कॉलेज में उनकी मृत्यु हो गई थी सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में बुजुर्गों कोरोना संक्रमित पाया गया। बता दें कि जिले में अब तक संक्रमण से मौत के 8 मामले सामने आए हैं। लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर का ज्यादातर हिस्सा हॉटस्पॉट के प्रतिबंधों में है। प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है। संबंधित इलाकों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू हैं, कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर तथा रैंडम आधार पर ज्यादा से ज्यादा सेंपलिंग पर जोड़ दिया जा रहा है। अधिकारी प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Posted By:-Puneet Dixit