चलती बोलेरो में लगी आग….बोलेरो जलकर हुई राख…

UP Special News

कौशांबी(जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सिराथू रेलवे लाइन में बने मानव रहित बने ऊपर गमी पुल में चलती हुई बोलेरो में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लगते ही बोलोरो में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री अपनी जान बचा कर बोलेरो से कूद कर भागकर अपनी जान बचायी बीच रेलवे पुल में घंटों जलती रही बोलेरो स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

दरअसल  सैनी कोतवाली अंतर्गत सिराथू कस्बे में बने रेलवे ऊपर गमी पुल का उद्घाटन 6 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था आज चलती हुई बोलेरो में अचानक आग लग गई फतेहपुर जनपद धाता थाना क्षेत्र के डेढ़ा साही निवासी प्रेमचंद साहू अपने परिवार के साथ फतेहपुर जनपद के ही प्रेम नगर दावत खाने गए थे दावत खाकर प्रेम चंद साहू अपने बोलेरो से सिराथू रेलवे पुल होते हुए अपने घर डेढ़ा साही जा रहे थे तभी अचानक पुल के ऊपर पहुंचते ही बोलेरो गाड़ी में आग लग गई और किसी तरीके से सभी बोलेरो सवार यात्री बोलेरो से कूद कूद कर अपनी जान बचाई बोलेरो सवार पुल के नीचे खड़ी 112 इनोवा गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों को चलती हुई बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लगने की सूचना दी लेकिन 112 की गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी बिना कोई मदद किये वहां से चले गए बोलेरो में लगी आग को देख कस्बाइयों की भीड़ जुट गई कस्बा वासियों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया पुल के ऊपर बोलेरो में आग की सूचना पर सैनी पुलिस और क्षेत्रधिकारी सिराथू भी मौके पर पहुंच गए क्षेत्राधिकारी सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में गाड़ी में आग लगी है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है सभी यात्री सुरक्षित हैं आग पर काबू पा लिया गया है किस कारण से गाड़ी में आग लगी है इसका पता लगाया जा रहा है जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जायेगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORTED BY:- RAHUL BHATT…