डेंगू जांच में मनमानी वसूली करने वालों  पर होगी “कार्यवाही”… 

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- डेंगू को हराने के लिए सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के अस्पताल-पैथोलॉजी सेंटर को मिलकर काम करने की जरूरत है। मरीजों को बेहतर-सस्ती दर पर जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। डेंगू के नाम पर मरीजों को डराया न जाएं। जांच की वाजिब कीमत ही प्राइवेट पैथोलॉजी मरीजों से लें जिससे सभी को इसका लाभ मिल सकें. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 27 सितंबर को सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहाकि सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की मुफ्त जांच की सुविधा है। कार्ड जांच में पॉजिटिव आने पर एलाइजा टेस्ट कराया जाता है। प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में काफी संख्या में मरीज जांच करा रहे हैं। प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच की कीमतों में एकरूपता नहीं है। इससे असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है।

बैठक कर जांच की कीमतें तय करें
जिलों के सीएमओ प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के साथ बैठकर डेंगू जांच की कीमत तय करें। ताकि प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच के नाम पर मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं मरीज भी तय कीमत होने पर मनपंसद सेंटर में जांच करा सकते हैं। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व नर्सिंग होम एसोसिएशन के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ ही सीएमओ बैठक कर इलाज की कीमतों तय करें।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..