अपर महाप्रबन्धक ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर कोविड संक्रमण का निरीक्षण किया

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0 स्टेशन पर स्टेशन निदेशक की उपस्थिति में कोविड संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए निर्धारित किये गये विशेष प्रावधानों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।  अपने निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक ने स्टेशन पर यात्रा टिकट चेक प्वाइंट, थर्मल स्कैनिंग प्वाइंट, कानकोर्स एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, बुकिंग आफिस, भोजनालय तथा एकीकृत क्रू लाबी को देखा।

उन्होने स्टेशन निदेशक को निर्देशित किया कि स्टेशन पर डियूटी के दौरान सभी रेल कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य है तथा स्टेशन कर्मियों, विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ को डयूटी के दौरान स्वंय को संक्रमण से बचाव के लिए वे सभी कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। स्टेशन पर सभी यात्रियों की टिकट चेकिंग स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्टेशन पर यात्रियों से टिकट जॉच करें तथा बिना मास्क पाये जाने वाले लोगों को चार्ज करें।

उन्होने स्टेशन पर स्पेशल कोविड मानिटरिंग स्क्वाड द्वारा यात्रियों की शारीरिक तापमान की जॉच के लिए थर्मल स्कैनिंग मशीन एवं संसर आधारित थर्मल स्कैनर पर सघन निगरानी की जायें तथा स्टेशन पर कानकोर्स एरिया, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मो पर लगी बंचों तथा स्टेशन कार्यालयों को निरन्तर सेनिटाइज किया जाये।

इसके अतिरिक्त स्टेशन पर सभी कुलियों, वेण्डर तथा स्टाल/कैटरिंग/पार्किग एवं पेएण्डयूज शौचालय में कार्यरत लोगों को उपयुक्त कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन हेतु तथा कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु, यात्रियों को जागरूक करने हेतु मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी का पालन करने तथा स्टेशन पर गंदगी न करने हेतु जागरूकता संदेशों का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर प्रसारित किया जाने हेतु निर्देश दिया।

Posted By:- Amitabh Chaubey