फर्जी शिक्षकों पर गिरी प्रशासन की “गाज”…

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत) :- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में  फर्जी शिक्षकों के मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । अभी हाल के दिनों में 11 और फ़र्ज़ी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हुई है । इन 11 शिक्षकों को मिलाकर जिले में अब तक  फर्जी शिक्षकों की तादाद सौ पार कर गयी है. वहीँ बतया जा रहा है कि अभी और फर्जी शिक्षक  भी  विभाग के निशाने पर हैं । वहीँ फर्जी शिक्षकों के बारे में  जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि  2015/16 में 72 हज़ार शिक्षकों की भर्ती हुई थी  उसमें गोलमाल करके इन शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी.

जैसे-जैसे एसटीएफ की जांच आगे बढ़ रही है  वैसे वैसे इन फर्जी शिक्षकों की कलाइयां खुलती जा रहीं हैं. जानकारी मिल रही है कि  इन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ  स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही  की जा रही है, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार अभी 5 से 6 शिक्षक विभागीय रडार पर हैं  इनके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन चल रहा है जांच उपरान्त यदि इनमे कोई भी  दोषी पाय जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चले कि बीते दिनों गोरखपुर से सिद्धार्थनगर के बीएसए कार्यालय में तैनात स्टेनो सहित पांच लोगों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर पूंछतांछ की थी। जिसके बाद् फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही तेज कर दी गयी है.

Posted By :- Ankush Pal