पीएम के गढ़ में अखिलेश-ओवैसी ने बढ़ाया “सियासी तापमान”…

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सासंद असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार की सुबह वाराणसी पहुंच गए हैं।  इस दौरान सपा प्रमुख के वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचते ही सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। दोनों नेता पूर्वांचल में अपना-अपना दौरा करेंगे। इस तरह दो बड़े नेताओं का शहर में आना और अलग-अलग जिलों में जाना पूर्वांचल की राजनीति का तपमान बढ़ाने का काम कर रहा है।आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल का सियासी तापमान गरमा गया है।

भाजपा से अलग हुई (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) सुभासपा अब भागीदारी संकल्प मोर्चा के जरिए नए साथियों के साथ मजबूत विपक्ष की राह तलाश रही है। बिहार चुनाव में पांच विधानसभा सीट पर जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी पूर्वांचल में अपनी जमीन तलाशने में जुटे हैं। आज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के साथ ओवैसी नए गठजोड़ की संभावना तलाशेंगे। मुस्लिम बहुल जिले आजमगढ़, मऊ और जौनपुर में आज ओवैसी और ओपी राजभर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व सभाएं करेंगे। हाल ही में सुभासपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की मुलाकात के बाद गठजोड़ की उम्मीद है।

POSTED BY;- ANKUSH PAL

SPECIAL DESK.