अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बनाई “अनोखी” साइकिल…

UP Special News

अलीगढ़  (जनमत) :- यूपी के अलीगढ़ जिले की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक अनोखी साइकिल का हैरान कर देने वाला आविष्कार किया गया है। छात्रों की बनाई गई अनोखी साइकिल ने सभी को हैरान कर दिया है। जहां छात्रों द्वारा बनाई गई इस मॉडल की एक्सरसाइज साइकिल को देखने के बाद व्यायाम करने वाले लोग बाजार से एक्सरसाइज करने वाली मशीन को लाना भूल जाएंगे। क्योंकि एएमयू के अंदर बनाई गई अनोखी इंटीग्रिटी एक्सरसाइज साइकिल को विध ग्राइंडर  युक्त बनाया गया है। इस व्यायाम साइकिल के साथ ही ग्राइंडर और जनरेटर भी मौजूद हैं। इस मॉडल की एक्सरसाइज साइकिल से आप एक्सरसाइज करने के साथ ही ग्राइंडर के माध्यम से मसाले भी पीस सकते हैं। जनरेटर के माध्यम से इनवर्टर चार्ज करने के साथ बिजली पैदा भी कर सकते हैं। जो पेटेंट के तुरंत बाद आपको बाजारों में भी दिखाई देगा।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के सहायक प्रोफेसर ने जानकारी दी कि हमने इस विशेष व्यायाम साइकिल के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। उम्मीद है कि जल्द ही पेटेंट प्रमाणपत्र मिल जाएगा जिसका हम इंतजार कर रहे हैं।”  पेटेंट के बाद इसे बिक्री और खरीद के लिए बाजार में लाया जा सकता है। वास्तव में अगर ये सफल होता है तो ये लोगो के लिए कारगर जरूर साबित हो सकता है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AJAY KUMAR…