गरीब जनता ही मेरी राजनीतिक पूंजी है:- सुशील कुमार टिबड़ेवाल

UP Special News राजनीति

महराजगंज(जनमत):- सिसवा विधानसभा में अपनी चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अखिलेश के करीबी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा रोसोई गैस, डीजल और जरुरत का सामान महंगा है आखिर क्यों? सरसों के तेल से लेकर हर सामान लोगो के पहुच से दूर है|

क्या इसी महंगाई के लिए आप लोगों ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को चुना था? पूर्व मंत्री ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद गरीब जनता की भलाई के लिए काम करेंगे। कोई भी गरीब उनके दरवाजे से निराश होकर नहीं लौटेगा। आगे उन्होंने कहा कि जनता मेरा इतिहास जानती है, मैंने अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ जनता के लिए संघर्ष किया है। गरीब जनता ही मेरी राजनीतिक पूंजी है।

भाजपा के जाल से बचने के लिए उन्होंने कहा कि जहा चुनाव ख़तम होगा उस के बाद योगी और मोदी मुफ्त अनाज योजना बंद कर देगे इस लिए इस मुफ्त के जल मे आप सभी जनता से मे अपील करता हूँ कि आप लोग ना फसे और एक बार फिर से अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री बनाये|

Posted By:- Amitabh Chaubey