कोरोनो महामारी से मरे लोगो को मौन रख सर्व धर्म श्रद्धाजलि दी गई

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- देशभर में कोरोनो महामारी से मरे लोगो को मौन रख सर्व धर्म श्रद्धाजलि दी गई। रामनगरी अयोध्या में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने साथ मिलकर श्रद्धाजलि दी है।

तो वही सिख समाज से ज्ञानी जसवंत सिंह ने भी श्रद्धाजलि दी।इस कार्यक्रम का आयोजन सत्यधाम मंदिर में सर्वधर्म श्रद्धाजलि आयोजित हुई।सत्यधाम मंदिर में कोरोना से मरे लोगो के लिए मौन रखा गया।श्रद्धाजलि के दौरान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने बताया कि कोरोना काल मे जिनकी मृत्यु हुई उनकी आत्मा की शांति व उनके परिवार को आत्मबल मिले के लिए सर्वधर्म श्रद्धाजलि अर्पित की गई।तो वही दूसरी और बाबरी मस्जिद पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने बताया कि हम दुखी की इस महामारी में कई लोगो की मृत्यु हुई।

                                                           (इकबाल अंसारी पूर्व पक्षकार बाबरी मस्जिद)

हम सभी ने अपने अपने धर्म के अनुसार उनके लिए प्रार्थना की है।लोग ऑक्सीजन के लिए परेशान हुए इसलिए जो लोग अपना घर बनाये वह एक पेड़ भी घर मे लगाए।इकबाल अंसारी ने भी घर के सामने नीम का पेड़ लगाया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey      Reported By:- Azam Khan