एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने किया “क्विज़ प्रतियोगिता” का आयोजन…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित रोटरी क्लब ने एमिटी इनटरनेशनल स्कूल गोमती नगर के प्रेक्षागृह मे अखिल भारतीय किवज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया जिसमें 17 स्कूलों के कक्षा 6, 7 , 8 के छात्रों ने भाग लिया.  इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वन्य जीव पर्यावरण के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना है ! वहीँ इस प्रतियोगिता में सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त करके मुम्बई मे होने वाले अन्तिम चरण मे प्रवेश कर लिया है !

इसी के साथ ही प्रतियोगिता के आयोजक सेवस ईको पत्रिका, हेमचन्द्र महिन्द्रा संस्था और सकाई बैग के  सहयोग से लखनऊ सिटी एडिशन के अध्यक्ष रोटेरियन जवाहर मखीजा, सविता मखीजा तथा रोटरी क्लब अध्यक्ष अम्बरीश माथुर, सचिव विजय विशवकरमा, राधारानी घोष, अचिनतो घोष, देवेश, शिवेंदर एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

Posted By :- Ankush Pal