नमामि गंगे ’के तहत गंगा तटवर्ती गांवों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वन विभाग की ओर से गंगा तटवर्ती गांवों में नमामि गंगे व मिशन ‛लाइफ’ के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनपद फतेहपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटौरा में बच्चों की गंगा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें लगभग सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्कृष्ट चित्रकला प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया। इसके अलावा ‛पर्यावरण हेतु जीवन शैली’ जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों को ऊर्जा बचत, पानी बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के उपायों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। ताकि तटवर्ती गांव के बाशिंदे कूड़ा कचरा नदियों में प्रवाहित ना करें और अन्य लोगों को भी प्रवाहित करने से रोकें।

क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है उनके मुताबिक हमारा देश स्वच्छ और पर्यावरण अच्छा हो और लोगो की जीवनशैली में बदलाव हो। जिसमें ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करें, कचरा कम करें, औद्योगिक व शैक्षणिक संस्थानों में ई-वेस्ट को कम करने की योजना है। हमारी टीम गांव-गांव जाकर पंचायत स्तर पर लोगों को प्रेरित कर रही है। विद्यालय के बच्चें हमारे समाज के भविष्य है और इनका दिमाग उत्साही होता है जो स्वयं वालिंटियर बनकर अपने अभिभावकों को भी प्रेरित करते है।

REPORT- BHEEM SHANKAR… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL