अयोध्‍या एयरपोर्ट को मिली नई “फ्लाइट”… 

UP Special News

अयोध्‍या (जनमत):- स्‍पाइस जेट एयरलाइन्स ने अयोध्‍या के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है।इसके अलावा, दिल्‍ली और कोलकाता से पाक्योंग के लिए भी फ्लाइट बहाल कर दी गई है। यदि आप अयोध्‍या जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है। दरअसल, अयोध्‍या के लिए एक नई फ्लाइट का ऐलान किया गया है।यह ऐलान स्‍पाइस जेट एयरलाइन्स की तरफ से किया है। स्‍पाइस जेट एयरलाइन्स जल्‍द ही हैदराबाद से अयोध्‍या के बीच नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन सप्‍ताह में तीन दिन होगा।

स्‍पाइस जेट एयरलाइन्स के प्रवक्‍ता के अनुसार, अयोध्‍या के साथ साथ पाक्योंग के मुसाफिरों के लिए भी खुशखबरी है. एयरलाइन्स ने दिल्‍ली और कोलकाता से सिक्किम के पाक्योंग शहर के लिए फ्लाइट्स को एक बार फिर बहाल करने का फैसला किया है. दिल्‍ली और कोलकाता से पाक्योंग के लिए एयरलाइन्स सप्‍ताह में फ्लाइट ऑपरेट करेगा, जिसकी शुरूआत 31 मार्च से हो चुकी है। जांच के दौरान बैग में दिखी ऐसी चीज, ऊपर से नीचे तक कांपा सुरक्षा अधिकारी, 3 एजेंसियों तक पहुंची मामले की जांच आईजीआई एयरपोर्ट पर डायल के सुरक्षा अधिकारी को एक्‍स-रे की स्‍क्रीन पर एक ऐसी चीज दिखाई दी, जिसे देखकर वह सिर से पैर तक कांप गया। वहीं इस चीज की सूचना मिलते ही तमाम विभाग के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद प्रमुख रुट्स पर फ्लाइट होंगी बहाल. वहीं इस बाबत स्‍पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि का कहना है कि आगामी शेड्यूल में अयोध्‍या और पाक्योंग के लिए एयर कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने का फैसला एयरलाइन्स ने लिया है। एयरलाइन्स जल्‍द ही नए रूट्स को लांच कर प्रमुख मार्गों पर एयर कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए अपने विस्तारित बेड़े को तैनात करेगी। एयरलाइन्स ने इस रूट पर बोइंग 737 ओर Q400 एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं।

फ्लाइट नंम्बर प्रारंभिक एयरपोर्ट गंतव्‍य एयरपोर्ट समय फ्रीक्‍वेंसी
SG 3421 जयपुर अयोध्‍या 9:00 मंगल, बृहस्‍पति, शनि
SG 3426 अयोध्‍या जयपुर 16:00 मंगल, बृहस्‍पति, शनि
SG 3422 अयोध्‍या दरभंगा 9:50 मंगल, बृहस्‍पति, शनि
SG 322 चेन्‍नई अयोध्‍या 11:35 दैनिक
SG 323 अयोध्‍या चेन्‍नई 17:30 दैनिक
SG 346 अयोध्‍या मुंबई 12:05 दैनिक
SG 325 मुंबई अयोध्‍या 16:55 दैनिक
SG 611 हैदराबाद अयोध्‍या 12:45 मंगल, बृहस्‍पति, शनि
SG 616 अयोध्‍या हैदराबाद 13:25 मंगल, बृहस्‍पति, शनि
SG 511 अहमदाबाद अयोध्‍या 13:05 दैनिक
SG 512 अयोध्‍या अहमदाबाद 13:35 दैनिक
SG 327 बेंगलुरु अयोध्‍या 13:30 दैनिक
SG 328 अयोध्‍या बेंगलुरु 14:10 दैनिक
SG 3425 पटना अयोध्‍या 15:35 मंगल, बृहस्‍पति, शनि
SG 471 दिल्‍ली अयोध्‍या 16:15 दैनिक
SG 472 अयोध्‍या दिल्‍ली 16:50 दैनिक

REPORT-  AMBUJ MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…