रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का स्वरुप होगा पहले से “भव्य” …

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर और भी भव्य रूप लेगा. वहीँ मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 108 एकड़ करने की योजना के तहत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। ट्रस्ट के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस बारे में बताया। अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फुट जमीन की खरीद के लिए 1,373 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जिससे मंदिर की शोभा और बढ़ जाएगी.

वहीँ फैजाबाद के उप-पंजीयक एसबी सिंह के मुताबिक जमीन के मालिक दीप नरैन ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में 7,285 वर्ग फुट भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेजों पर 20 फरवरी को हस्ताक्षर किए। मिश्रा और अपना दल के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ने गवाह के तौर पर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।इस विषय में न्यासी अनिल मिश्रा ने से बात करते हुए जानकारी दी पीटीआई से कहा, ‘हमने यह जमीन खरीदी है क्योंकि राम मंदिर निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी।’ ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है.

PUBLISHED BY: ANKUSH PAL…