बीजेपी नेता के आतंक के चलते मतदाताओं के साथ हो रही “मारपीट”…

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा और उनकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए अथक प्रयासरत  है लेकिन उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता के परिजनों का आतंक चरम सीमा पर फैला हुआ है जिसके चलते पंचायत चुनाव में उनके ही समर्पित प्रत्याशी को मतदाताओं ने मतदान नहीं किया तो घर में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं दबे कुचले गरीब तबका के लोगों की रिपोर्ट बीजेपी नेता के कहर के चलते पुलिस दर्ज नहीं कर रही है ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम अरसारा मैं देखने को मिला है आपको बता दें थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरसारा मैं हरिजन सीट होने के कारण 25 साल से प्रधानी कर रहे बीजेपी के जिला महामंत्री रामाशंकर तिवारी ने अपने एक उम्मीदवार सुनील उर्फ कल्लू दिवाकर को चुनाव मैदान में उतारा था जो 50 वोटों से और जाने के कारण रामाशंकर तिवारी व उनके परिजन मतदाताओं पर हावी है जो आए दिन गरीब तबके के मतदाताओं के साथ मारपीट करते रहते हैं .

अब तक कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं वहीं बीजेपी नेता का किशनी थाने में भी बोल वाला है जिसकी दहशत से पुलिस प्रशासन घायलों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हो बीती रात गांव के ही फिरोज को नाम जदो ने मारपीट कर घायल कर दिया जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गया तो पुलिस ने बीजेपी नेता के भतीजे अमित तिवारी को निकालने के बाद तहरीर लेने की बात कही है इस तरह से बीजेपी नेता के आतंक के चलते मतदाताओं के साथ मारपीट की जा रही है तो आखिर कार न्याय  के लिए कहां जाए जब पुलिस ही रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है वही आरोप है कि अनुज तिवारी मुस्लिम समुदाय के छोटे-छोटे बच्चों को पकड़कर उन्हें तमंचा देखकर फोटो खींच लेता है और पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी भी देता है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH…

REPORT- GAURAV PANDEY,  MAINPURI.