भाजपा सांसद ने कोरोना को लेकर दिया “अजीबोगरीब ” बयान…

UP Special News

भदोही (जनमत) :- एक तरफ देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना के मामले डराने लगें हैं इस दौरान जहाँ पीएम मोदी  से लेकर सपा और कांग्रेस ने अपनी रैलियां रद्द करने का फैसला लिया है. हालाँकि इस बीच भी कुछ नेता ऐसे हैं जो इस मह्मारी को गंभीरता से नहीं ले रहें हैं. इसी कड़ी में भदोही में भारतीय जनता पार्टी के जनसभा का आयोजन करके आम जनता और नेताओं ने जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई और लापरवाही इस कद्र हावी रही कि किसी ने भी मास्क लगाने की जहमत तक नहीं उठाई है।

वहीँ हद तो तब हो गयी जब सभा को संबोधित करने आए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महा सचिव और प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने अजीबो गरीब बयान देते हुए बताया की कोरोना वायरस और Omicron से डरने की जरूरत नहीं है ,डबल डोज लगवा चुके लोगों को कोरोना का कोई  खतरा ना होने की बात कहना भी नेता जी की मानसकिता को जाहिर करता है. साथ ही ये भी ऐलान कर दिया कि Omicron जैसा वायरस बहुत फैल नही रहा है साथ ही बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव तय समय के पहले होगा वहीं इस दौरान नेता जी ने विपक्ष को भी खूब खरी खोटी सुनाई. वहीँ ऐसी लापरवाही न सिर्फ घातक हो सकती है बल्कि लोगो की जान पर भी बन सकती है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- ANAND TIWARI..