“भाजपा कार्यकर्ताओं” ने पत्र देकर कार्रवाही की “मांग”

UP Special News

बहराइच (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फैली स्वास्थ संबंधित अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अमित सिंह योगी आंदोलित हैं | भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता अमित सिंह योगी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय को शिकायती पत्र सौंपा है | इसमें लिखा है कि जिला अस्पताल में तैनात सर्जन पंकज श्रीवास्तव द्वारा महादेवा ताल की जमीन पर नर्सिंग होम बनाया हुआ है | उन्होंने बताया कि 2007 में बसपा सरकार के दौरान उनके द्वारा महादेवा ताल को पटवा कर उसके जमीन का बैनामा कराया गया और उस पर अवैध नर्सिंग होम खड़ा कर दिया गया |

उन्होंने जिसमें मामले की जाँच करा कर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है | उन्होंने मेडिकल कॉलेज के नोडल आशीष अग्रवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं | उन्होंने कहा है कि जिले में सर्जरी काम करते हैं तो वह कहाँ से नोडल है | उन्होंने जिले में अस्पताल के करीब चल रहे नर्सिंग होम की जाँच व कार्रवाई की मांग की है |  उन्होंने कहा कि किसी भी नर्सिंग होम के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी नर्सिंग होम के पास अग्निशमन उपकरण है |

यदि कोई अनहोनी होती है तो हालात बिगड़ सकते हैं उन्होंने बताया कि इसको लेकर वो सीएमओ से मिले लेकिन सीएमओ द्वारा मामले में आनाकानी की जा रही है जब वह पूरे शहर में बने नर्सिंग होम की जाँच की मांग करते हैं तो सीएमओ द्वारा कहा जाता है वह नर्सिंग होम का नाम लिखकर दें तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता ने शहर मे बने नर्सिंग होम लिस्ट निकलवा कर उनकी जाँच करवाने की मांग की है |

Reported By – Rizwan Khan

 

Published By – Vishal Mishra