हाय महंगाई : प्रधानमंत्री जी! बच्चे मेरी “पेंसिल” चोरी कर लेते हैं…

UP Special News

कन्नौज (जनमत) :- कन्नौज के छिबरामऊ की रहने वाली कक्षा एक की छात्रा ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिख कर अपने मन की बात को साझा करते हुए पत्र में महंगाई कम करने की मार्मिक अपील की है. जिसमें बताया गया है कि  प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबड़ तक महंगी कर दी है और मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।

यह चिट्ठी छिबरामऊ मोहल्ला बिरतिया में रहने वाली पांच वर्षीय कृति दुबे ने लिखी है। वह छिबरामऊ के आवास विकास कालोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है। पटरी, साक्स, रबर व पेंसिल पर टैक्स बढ़ाए जाने से कीमत बढ़ी हैं। इस पर प्रधानमंत्री को मन की बात इस चिट्ठी के माध्यम से लिखी है। मां बताती हैं कि उन्होंने टैक्स बढ़ने के बाद घर पर इसको लेकर चर्चा की। बेटी इसे सुनती रही। इसी से प्रभावित होकर बेटी ने  पीएम मोदी को पत्र भेजकर अपने मन की बात को साझा किया है।

REPORT- ASHWANI PATHAK…

 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…