अवैध निर्माण पर जारी है “बुलडोज़र” की कार्यवाही…

UP Special News

मेरठ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम बुलडोजर बाबा के नाम से भी जाना जा रहा है चुनाव के परिणाम आते देर नहीं हुआ कि बुलडोजर बाबा का बोल्डोजर काम पर लग गया चुनाव परिणाम आये हुए अभी महज पांच दिन ही हुए है |शाशन एवं प्रशासन अपने काम पर लग गया है इसी कड़ी प्रशाशन ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद का है जहाँ कुख्यात बदन सिंह बद्दो द्वारा जगन्नाथपुरी के पार्क पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया था | जिसे प्रशाशन द्वारा तन्मयता दिखाते हुए आज मुक्त करा दिया गया |

इस अबैध कब्जाई जमीन पर 500 मीटर में फैक्टरी में दो स्थायी निर्माण सहित अस्थाई निर्माण बनाया गया था। जिस पर दो घंटे तक भारी पुलिस फोर्स के साथ चलाये अभियान में जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया गया । पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी माफिया बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी का भी ध्वस्तीकरण किया था।एमडीए जोनल अधिकारी/अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा ने बताया की रिकॉर्ड में रेनू गुप्ता के नाम से ये निर्माण दर्ज है। हालांकि, इस पर कब्ज़ा बदन सिंह बद्दो ने कराया था। अब इस पर कार्रवाई की गई है। यहां एमडीए द्वारा 1500 मीटर में एक पार्क है। इस पर लोगो ने कब्ज़ा कर रखा है। अभी अजय सहगल की भी दुकानें है। इस पर शासन स्तर से प्रक्रिया पूरी होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है ।

 

पुलिस के मुताबिक बद्दो ने कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किए हैं। उसकी फरारी के बाद पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला तो करोड़ों रुपये की संपत्ति बद्दो ने अपने करीबियों के नाम की है। पुलिस और एमडीए ने 50 साल पुराना रिकॉर्ड खंगाला तो यह स्थिति सामने आई है आरोप है कि उसने पंजाबीपुरा वाली कोठी भाभी के नाम गिफ्ट दर्शाकर बैनामा कराया था।

REPORT BY:- NARENDRA GAUTAM…

PUBLISHED:- ANKUSH PAL /AMBUJ