केंद्र ने राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी पर की यूपी की प्रशंसा…

UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं खाद्य रसद विभाग के मंत्री योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पत्र लिखकर प्रशंसा की है। वहीँ इस दौरान उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश ने लाभार्थियों की आधार सीडिंग कर EPOS से आधार आधारित वितरण किया है वह प्रशंसनीय है। इसी के साथ ही उन्होंने जल्द ही “वन नेशन वन राशनकार्ड” की केंद्रीय योजना को अमल में लाने हेतु अपेक्षा भी जताई है.

यह जानकारी देते हुए  अपर आयुक्त सुनील वर्मा ने बताया  कि प्रदेश में क़रीब 3.5 करोड़ राशनकार्ड और क़रीब 14.33 करोड़ लाभार्थी है। 93% लाभार्थी और 99.8% मुखिया की आधार सीडिंग कर दी गई है। EPOS से आधार आधारित वितरण कर पिछले क़रीब 2.5 सालों में खाद्य रसद विभाग द्वारा 1551 करोड़₹ की सब्सिडी की बचत भी की गई है। सम्पूर्ण प्रदेश में राशनकार्ड की पोर्टबिलिटी सम्बंधी समस्त तैयारियाँ भी पूर्ण कर ली गई हैं। इसी महीने इसका शुभारम्भ कर शुरुआत कर दी जाएगी।

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.