गोहांड ब्लॉक का “फर्जी” खंड विकास अधिकारी हुआ गिरफ्तार…

UP Special News

हमीरपुर (जनमत) :- यूपी के हमीरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया जहाँ विकासखंड गोहान्ड  में  एक युवक प्रशांत अहिरवार ने  फर्जी गोहान्ड विकासखंड का खंड विकास अधिकारी बनकर क्षेत्र में लोगों को आवास दिलाने और सरकारी योजनाओं के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करता था. इस दौरान  युवक के पास काफी दस्तावेज पाऐ गऐ जो की सभी फर्जी मिले. वहीँ हैरत की बात ये रही कि एक व्यक्ति से आरोपी ने अपना स्टेनो बनाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली और साथ ही उसको फर्जी जॉइनिंग लेटर पकड़ा दिया.

इसी के साथ ही फर्जी बी. डी. ओ कई बार विकासखंड भी आता जाता रहा और खंड विकास अधिकारी की कुर्सी खाली मिलने पर बैठ जाता और अपनी तस्वीर भी खीची. और विकासखंड परिसर में मौजूद लोगों को बताता रहा की वह सीतापुर से आया है और गोहान्ड का नया बी.डी.ओ है. जिसकी शिकायत  प्रभारी खंड विकासअधिकारी गोहान्ड डॉक्टर पी. डी. राजपूत को मिली. , जिसके बाद पी.डी राजपूत ने  मामले को समझने के बाद आरोपी को किसी दूसरे व्यक्ति के जरिये बुलवाया और पुलिस के हवाले कर दिया.चौकी प्रभारी गोहान्ड ने फर्जी युवक को गिरफ्तार कर थाना जरिया ले जाया गया जहां पर पूछताछ करके जांच की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- KARMENDRA TIWARI…