अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने मण्डल रेल प्रबन्धक के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड, विनय कुमार त्रिपाठी ने मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गाड़ी सं0 12553 वैशाली एक्सप्रेस से गोरखपुर जं0-गोण्डा जंक्शन के मध्य संरक्षा एवं सुरक्षा एवं गति विस्तार समेत विभिन्न विकास कार्यों का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने स्टेशन भवन, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल पॉइंट्स, समपार, कर्व इत्यादि को देखा तथा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान परिचालनिक व्यवस्था को और सुदृढ और तीव्र बनाने की योजनाओं पर उपस्थित अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने गोरखपुर जं0 स्टेशन की कार्यप्रणाली तथा स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया,  स्टेशन प्लेटफार्म,  प्लेटफार्म शेड, यात्री विश्रामालय, प्रतीक्षालय, एसी लाउंज आदि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया।

मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हमें समग्र यात्री संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरन्तर सजगतापूर्वक कार्य करते रहना है। उन्होंने यात्री सुविधाओं के विस्तार एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं की उपलब्धता को यात्री संतुष्टि का एक महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता एवं रेल राजस्व बढ़ाने हेतु तथा स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों की विधिवत निगरानी हेतु सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया।

इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मण्डल इजीनियर/प्रथम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey