जिला कारागार बलरामपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी ने हाइजीन किट के साथ टी शर्ट तथा कंबल का किया वितरण

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर विशेष ध्यान दे रही है | स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार इस काम भी किया जा रहा है |प्रदेश सरकार की मंशा को आगे बढ़ाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी लगातार इस पहल पर काम कर रहे है | मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर आम जनता के साथ ही जिला कारागार में बंद कैदियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी दिलाते रहे है | इतना ही नहीं  सभी को जागरूक करने का भी काम कर रहे है |

इसी क्रम में शनिवार को जिला कारागार बलरामपुर में रेडक्रॉस सोसायटी बलरामपुर शाखा द्वारा हेल्थ कैंप लगाकर कैदियों को हाइजीन किट, टी शर्ट तथा कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। उन्होंने जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों से कहा कि वह अपने सेहत पर ध्यान दें ,  योग , प्राणायाम तथा व्यायाम अवश्य करें , सकारात्मक सोच रखें।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, तराई एनवायरमेंट एवरनेस समित के सचिव अजय कुमार मिश्रा, बलरामपुर पैथोलॉजी के अजय कुमार श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेधावी सिंह, जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नसेन वर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,तथा जेल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Published By- Ambuj Mishra