विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का सीएम ने किया “शुभारंभ”…

UP Special News

चंदौली (जनमत) :- यूपी के चंदौली जिले में  सीएम योगी नौगढ़ के देवखत गांव स्थित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान परिसर पहुचे, इस दौरान  महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया और बताया कि ‘मुझे प्रसन्नता है कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना ‘मुख्यमंत्री आरोग्य योजना’  प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हो गयी है. हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने का अधिकार है और शासन का यह दायित्व बनता है कि स्वास्थ्य सुविधा सभी लोगो तक बराबर से पहुचाई जाए. यह पहली बार हो रहा है कि हर सप्ताह रविवार 10 बजे से 02 बजे तक प्रदेश की सभी पीएचसी में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ का आयोजन होगा जिसमें मरीज को बिना भेदभाव आरोग्यता से संबंधित परामर्श और दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इससे पहले अमदहा गांव में आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। साथ ही बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन जिलो में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है, उनके लिए एक नई पॉलिसी लाई जाएगी। आगामी एक वर्ष में पीपीपी मोडल  में उन जनपदों में भी एक -एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने जनपद चंदौली के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया है। इसका शिलान्यास भी जल्द किया जाएगा।

Posted By:- Ankush Pal