सीएम योगी ने सातवी आर्थिक गणना 2019 का किया “शुभारम्भ”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  राजधानी लखनऊ स्थित लोकभावन  में सिएम योगी ने सातवी आर्थिक गणना 2019 का शुभारम्भ किया. वहीँ इस शुभारम्भ के बाद यूपी के सभी जिलो में सातवी आर्थिक गणना का  कार्य प्रदेश में शुरू हो जाएगा.    सातवी आर्थिक गणना का काम पहली बार मोबाइल एप्प के माध्यम से पूरा किया जाएगा. इस गणना में निर्धारित भौगोलिक सीमा में सभी व्यवसायों और इकाइयों से जुड़े संगठनों की गणना की जाती है. इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार सातवी आर्थिक गणना डिजिटल रूप से मोबाइल एप्प के माध्यम से पूरी की जाएगी.

यह गणना पारदर्शी रूप से पूरी किये जाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. संगठन इस मकसद   पूरा कर सकें इसके लिए मेरी शुभकामना आपके साथ है. यह गणना बेहद महत्वपूर्ण होती है चुकी इसके अंतर्गत सभी व्यवसायों और इकाइयों की गतिविधियों का अर्थव्यवस्था से सीधा सम्बन्ध होता है. सटीक जानकारी न होने की वजह से विकास परियोजनाओं सटीकता से  पूरी नहीं हो पाती जिसका प्रभाव विकास से जुडी योजनाओ पर सीधा पड़ता है. आपको बता दे कि सातवी आर्थिक गणना का काम भारत सरकार के माध्यम से निर्धारित संस्था सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड करेगी . इस दौरान यह संस्था दो लाख प्रशिक्षित प्रगंकों और लगभग ६० हज़ार प्रशिक्षित पर्यवेक्षकों से इस काम को मोबाइल एप्प के माध्यम से पूरा करायेगी.

Posted By:- Ankush Pal