कांग्रेस ने अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किये जाने को लेकर सौंपा “ज्ञापन”…

UP Special News

इटावा  (जनमत) :- यूपी के इटावा जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी इटावा द्वारा लखीमपुर कांड मैं किसानों के हत्यारे आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा को सौंपा गया इस कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का विरोध किया तथा बर्खास्तगी की मांग की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा टेनी केंद्रीय मंत्री हैं तब तक लखीमपुर कांड मैं शहीद हुए किसानों को न्याय नहीं मिल सकता है और केंद्रीय मंत्री रहते हुए अजय मिश्रा टैनी और पूरी केंद्र सरकार किसान हत्यारे आशीष मिश्रा का बचाव कर रही है जिसमें केन्द्र तथा राज्य सरकार उनकी मदद कर रही है तभी एक प्रधानमंत्री उन्हें अपने मंच पर साथ में खडा कर शहीद किसानों  का अपमान कर रहे हैं ।

इस अवसर पर बोलते हुए शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा के अजय मिश्रा टेनी अपने मंत्री पद के दम पर पत्रकारों को जिस प्रकार धमका रहे हैं और अपने बेटे का बचाव कर रहे हैं और उनके इस कार्य में केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां उनकी मदद कर रही हैं उससे साबित होता है यह सरकार किसान विरोधी है और वह अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती हैं इसका जीवंत उदाहरण अजय मिश्र टेनी द्वारा पत्रकारों के मोबाइल छीन कर उन्हें धमकी देना और गाली गलौज करना है इसलिए कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाने के लिए मांग करती है अजय मिश्रा टैनी को अभिलंब उनके पद से बर्खास्त कर लखीमपुर कांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और किसानों को न्याय मिलना चाहिए।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राशिद खान, उदय भान सिंह यादव ,हंसमुखी संखवार, कोमल सिंह कुशवाहा, आरबी सिंह पाल, संजय दोहरे, आलोक यादव, सत्येंद्र महेश्वरी, प्रशांत तिवारी, अरुण यादव, मयंक तिवारी, कुसुमलता उपाध्याय, प्रशांत दुबे एडवोकेट, चंद्र मोहन तिवारी,सरवर अली, कमला वर्मा ,जितेंद्र दुबे ,लालमन बाथम, आनंद वर्मा, मोहन लाल प्रजापति, हरेंद्र पाल सिंह दिवाकर, संजीव कठेरिया, सीताराम जाटव, फिरदौस बारिश, शोजैब रिजवी,राजेश कुमार गौतम, राम कुमार त्रिवेदी, सतीश चंद्र पोरवाल, महेंद्र कुमार ,आलोक शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा सहित कई काँग्रेसजन उपस्थित रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- PUNEET DIXIT…