कांग्रेस ने 70 साल में सिर्फ किसानों का किया है “उत्पीड़न”….

UP Special News

मेरठ (जनमत) :- भारतीय जनता पार्टी के  किसान सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के मेरठ में किया गया इसमें  मुख्य वक्ता के रूप में आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला और बताया कि जिन लोगों ने 70 साल में सिर्फ किसानों का उत्पीड़न किया है, वह आज अपनी राजनीतिक भूमि की शक्ति देख उनके हित का ढोंग रच रहे हैं। इन लोगो का किसानो से किसी प्रकार का कोई सरोकार कभी रहा ही नहीं.

इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बताया कि मेरठ में आयोजित भाजपा किसान सम्मेलन में स्मृति ईरानी के मुख्य निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने कहा कि मिर्च हरी होती है या लाल, संसद में राहुल गांधी यह तय नहीं कर पाते। उन्हें खेती-किसानी की जानकारी कैसी है, यह किसान भाई समझ सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान बिल को लेकर विपक्षी नेता कह रहे हैं कि जिन्हें खेती-किसानी की जानकारी नहीं वह लोग बिल तैयार कर रहे हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि राहुल गांधी क्या किसान हैं? सोनिया गांधी क्या किसान हैं? इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी में किसानों की क्या दुर्दशा रही और 50 साल तक एक ही परिवार वहां पर राज करता रहा लेकिन आज वहां का किसान खुशहाली की तरफ बढ़ रहा है।

Posted By:- Ankush Pal…