कारोबारी जगत में दिखी बढ़त की “बहार”…

देश – विदेश

 

कारोबारी जगत (जनमत):- कारोबारी जगत में आज तेजी देखने को मिली है, दरअसल सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। विदेशों से निवेश प्रवाह जारी रहने के बीच यह लगातार छठवां सत्र है जब घरेलू बाजार में उछाल आया। हालांकि, मुनाफा वसूली चलने से बाजार में उतार – चढ़ाव का रुख दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 70.35 अंक ऊपर 46960.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.14 फीसदी (19.85 अंक) की तेजी के साथ 13760.55 के स्तर पर बंद हुआ। सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है।

अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिका में बेरोजगारी दावा करने वालों की संख्या बढ़ने के बावजूद आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद बढ़ने और कोरोना वायरस टीका लगना शुरू होने संबंधी घटनाक्रम से बाजार रिकार्ड तेजी में दिखे। इधर, शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजारों में ऊंचाई से नीचे आने का रुख रहा। अमेरिका में नए आर्थिक पैकेज को लेकर प्रगति दिखने से वॉल स्ट्रीट का एस एंड पी 500 सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। हालांकि, अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते का दावा करने वालों की संख्या बढ़ी है और यह पिछले तीन माह में सबसे ज्यादा रही है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

Posted By:- Ankush Pal,….