कारोबारी जगत में देखने को मिली “बढत”…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत):-  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 50441.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.12 फीसदी नीचे 14956.20 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड अडाणी पोर्ट्स में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस की कंपनी इस निवेश के जरिए अडाणी पोर्ट्स में 0.49 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। निवेश कंपनी को अडानी पोर्ट्स के एक करोड़ शेयर अलॉट किए जाएंगे। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

इसके बाद आज शुरुआती कारोबार में अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2.38 फीसदी ऊपर 766.40 पर खुला। कारोबार के दौरान शेयर ने 768.4 के उच्चतम स्तर को छुआ। लेकिन अंत में इसमें मामूली गिरावट आई और यह 0.01 फीसदी नीचे 748.50 के स्तर पर बंद हुआ।इसी के साथ ही कारोबारी जगत में रफ़्तार जरूर देखने को मिली है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…