सिपाही ने नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 40 हजार हड़पे

CRIME UP Special News

हरदोई (जनमत):- लखनऊ के 32वी वाहिनी पीएसी सरोजिनी नगर में तैनात एक आरक्षी और उसके दो अन्य अज्ञात साथियों पर एक युवक ने नौकरी का लालच देकर 5 लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने और फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मुकदमा हरदोई की शहर कोतवाली में डीजीपी के निर्देश पर दर्ज कराया है।शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली में डीजीपी के निर्देश पर दर्ज कराई गई एफआईआर में जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी निवासी प्रदीप पांडे ने आरोप लगाया है कि करीब 8 साल पहले ट्रेन में यात्रा के दौरान हरदोई की शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी राजीव पांडे से उसका परिचय हुआ था।राजीव पांडे ने उसको अपने आप को डीजीपी कार्यालय में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात होना बताया और उससे काफी निकटता बना ली और बातों में ही कई साल में राजीव पांडे ने भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगवाने की बात करने लगा।आरोप है कि उसने 2019 में नौकरी लगवाने की बात करते हुए यह भी कहा कि उसने इसी माह में कई लोगों की नौकरी लगवा दी है इस तरह उसने झांसे में लिया और झांसे में लेकर यह भी बताया कि वह दर्जनों लोगों की नौकरी लगवा चुका है।

पीड़ित का आरोप है कि उसने कहा था कि उसकी 2 लाख रुपये में ही नौकरी लग जाएगी। इसके बाद 8 दिसंबर 2019 को उसने 1 लाख रुपया नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिया इसके बाद राजीव पांडे ने 12 दिसंबर 2019 को हरदोई रेलवे स्टेशन पर बुलाया और कहा 15 दिन में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा लेकिन जल्द ही और धनराशि बताते हुए 50 हजार रुपये ले लिए।आरोप है कि जब नौकरी की बात की तो कहाकि नौकरी और महंगी हो गई है और धनराशि का इंतजाम करो और इस प्रकार धीरे-धीरे करके उसने अपने रिश्तेदारों से पैसे लेकर यह पैसे दिए साथ ही उसने नगद के अलावा उसके खाते में भी पैसे भेजे है।

आरोप है कि इतने पैसे लेने के बाद काफी कहने पर एक दिन राजीव पांडे उसे नोएडा लेकर गए जहां दो अन्य लोग भी मिले जो खुद को भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी बता रहे थे और उसको 7 फरवरी 2021 को यह नियुक्ति पत्र दिया गया। उसने नियुक्ति पत्र देखकर विभाग के लोगों से जानकारी की तो लोगों ने बताया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है जिसके बाद उसने नोएडा ऑफिस में जाकर भी बात की जहां भी पता चला की नियुक्ति पत्र फर्जी है।आरोप है कि सिपाही ट्रेनों में निकटता बनाकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर इन लोगों ने गैंग बनाकर कई लोगों को ठगा है।राजीव पांडेय ही इस गैंग का सरगना है।सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey