यूपी में कोरोना के मामलों ने पकड़ी “रफ़्तार”…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :-  देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं जिसकी वजह से वास्तव में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है. इसी कड़ी में  यूपी के बलरामपुर में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है,  आपको बता दे कि जिले में एक ही दिन में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिलें हैं और ये संख्या आगे और भी बढ़ सकती है , वहीँ प्रदेश के कई जिलो में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहें हैं, जिसमे गौतम बुद्ध नगर में 117, लखनऊ में 80 , गाजियाबाद में 93 मामले देखने को मिले हैं जो वास्तव में एक तरह से खतरे की घंटी बजना माना जा रहा है.  वहीँ लोगों के लापरवाही के चलते फिर बढ़ा कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

इसी के साथ ही शहरों और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी न के बराबर हो रहा है और बमुश्किल ही किसी के चेहरे पर मास्क रहता है, वहीं जिले में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को लेकर चिकित्सा प्रशासन हुआ फिलहाल हाई एलर्ट पर है.  इसी के तहत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार ने लोगों  से   कोविड नियमो का पालन किये जाने की  अपील की है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- GULAM NABI..