प्रशासन के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहें हैं “विद्यालय”..

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :-  यूपी के प्रतापगढ़ जिले में  प्रशासन के विद्यालय बंद करने के आदेश के बावजूद भी कई विद्यालय के प्रबंधको  ने विद्यालय खोलकर सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहें हैं. आपको बता दे कि प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसके बावजूद स्कूल हैं की मानने का नाम नहीं ले रहें हैं और कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय खोल रखे हैं, वहीँ बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से विद्यालय के प्रबंधक मनमानी पर अमादा है.

इसी कड़ी में बिहार ब्लॉक में एंडी फ्लावर स्कूल जलालपुर, सिटी पब्लिक स्कूल डेरवा, मांधाता ब्लॉक में बाबू राम दास पब्लिक स्कूल गंभीरा…  सहित जिले के कई स्कूल प्रशासन के आदेश के बावजूद कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय खोलकर रखें हैं और दूसरी तरफ प्रशासन ने मानो कार्यवाही के नाम पर  आँखें मूँद रखीं हैं.  वहीँ आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर क्या कार्यवाही होती  हैं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा….

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- VIKAS GUPTA,..