अपराधियो के खिलाफ होती रहेगी कठोर “कार्यवाही”…

UP Special News

एटा  (जनमत) :- यूपी के एटा जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी  पहुचे.  इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए बताया कि अपराधी कितना भी  मजबूत क्यों न हों और कितना  भी पैसे वाला हो वो किसी भी दशा में अपराधी  को छोड़ा नही जाएंगे। अपराधियो के खिलाफ इतनी कठोर कार्यवाही हो कि उनकी सात पुस्ते याद करें आने वाली नस्लें याद करें। ऐसा  सभी की मांग है। वहीं अपराध की घटनाएँ एक परिवार के  साथ ही पूरे सामाज में खौफ का माहौल पैदा करती हैं, इसीलिए सरकार ऐसे अपराधियों को ही जेल में डालने का काम कर रही है.

साथ ही जानकरी दी कि इस बात को पूरा प्रदेश जानता है कि सीएम योगी अपराधियों को कठोर से कठोरतम सजा देने में  कभी भी  पीछे नही रहे हैं।मैं इतना ही कह सकता हूँ कि ऐसी कार्यवाही होगी कि अपरधियों की आने वाली नस्लों सहित सात पीढियां याद करेंगी और सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन काम किया है और आने वाले समय में इसे और भी बेहतर किया जाएगा.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- NAND KUMAR…