घर में AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई :-

CRIME UP Special News

पटना (जनमत) :- मोकामा से राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लदमा स्थित अपने पुश्तैनी घर में AK-47 और ग्रेनेड रखने के मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. अनंत सिंह अपने घर से एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी के मामले में दोषी पाये गए थे. इस केस में मंगलवार को पटना में अनंत सिंह को ये सजा सुनाई गई. पुलिस दावे पर मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद अनंत सिंह दोषी करार दिए गए थे और अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस केस में अपना निर्णय सुनाया है. मोकामा के विधायक अनंत सिंह अभी पटना की बेऊर जेल में बंद हैं |

बिहार के बाहुबली विधायक माने जाने वाले अनंतसिंह के खिलाफ चल रहे इस मामले को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा था. आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था. यहां यह भी बता दें कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल भी चलाया गया. इस केस में सुनवाई के दौरान नियुक्त विशेष लोक अभियोजक ने 13 पुलिस वालों को कोर्ट में पेश किया था तो दूसरी ओर अनंत सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने 33 गवाह पेश किए. दोनों पक्षों की सुनवाई सोमवार को पूरी हो गई थी जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

Posted By – Vishal Mishra