पिता को न्याय दिलाने के लिए बेटी के खोला मोर्चा…

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :- मैनपुरी में एक बेटी ने पिता को न्याय दिलाने के लिए जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित बेटी का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते विरोधी लोगों द्वारा उसके निर्दोष पिता को झूठे मुकदमे में फंसा दिया और पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किये बिना ही पीड़ित बेटी के निर्दोष पिता को जेल भेज दिया। पीड़ित बेटी ने जिला प्रशासन से जल्द सेजल उसके निर्दोष पिता को जेल से रिहा कराने की मांग की है।

पूरा मामला मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर पतारा का है। भवानीपुर में बीते 3 नवंबर को अरविंद पुत्र मुन्नालाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते विरोधी पक्ष के लोगों ने मृतक पक्ष के साथ मिलकर बबलू सिंह उर्फ सुनील चौहान पुत्र शिवराज सिंह के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज करा दी। बबलू उर्फ सुनील चौहान की बेटी अनामिका सिंह का आरोप है कि पुलिस ने मामले की बिना जांच पड़ताल के ही उसके निर्दोष पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है और उसके निर्दोष पिता जेल में बंद हैं। पीड़ित अनामिका सिंह ने क्षत्रिय समाज के लोगों की एक पंचायत की ग्राम पतारा में इकट्ठे की और सभी से अपने पिता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पंचायत में सैकडों की तादात में जुटे क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकजुट हो जिला प्रशासन और शासन से मामले में निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- GAURAV PANDEY…