CMS स्कूल के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी का “निधन”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  यूपी की राजधानी लखनऊ में  स्थित सीएमएस स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का 87 वर्ष की उम्र में  निधन हो गया. आपको बता दे की  वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 दिनों के संघर्ष के बाद आज 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में हमारे प्रिय डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया. गांधी परिवार ने कहा है कि जो लोग उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.

डॉ. जगदीश गांधी ने केवल पाँच बच्चों के साथ साल 1959 में सीएमएस स्कूल की शुरुआत की थी. यहाँ पर पहली कक्षा से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल के बच्चे हर साल बहुत अच्छा रिज़ल्ट देते हैं. 1999 से दुनिया सबसे बड़े स्कूल का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सीएमएस के नाम पर ही है. साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी नागरिक को दिए जाने वाले सर्वोच्च अवॉर्ड यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. आपको बता दे कि वह काफी लंबे वक्त से बीमार थे. उनके निधन के बाद  शोक की लहर दौड़ गई है. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.